Meaning of rashke kamar in hindi

दोस्तों आज हम आपको रश्क ए कमर गाने का मतलब बताने जा रहे है। रश्क का मतलब जलन करना या ईर्ष्या करना और कमर का मतलब उर्दू में चाँद होता है। इस तरह रश्क ए कमर का मतलब ऐसी खूबसूरत औरत जिसकी खूबसूरती से चाँद भी जलन करता है ईर्ष्या करता है।
  1. बर्क का मतलब बिज़ली होता है। बर्क सी गिर गई यानि बिज़ली सी गिर गई।
मेरी रश्के-कमर , तूने पहली नजर, जब नजर से मिलायी मज़ा आ गया
बर्क़ सी गिर गयी , काम ही कर गयी, आग ऐसी लगायी मज़ा आ गया ||
रश्क-ए-क़मर (रस्के-कमर) = इतने खूबसूरत की चाँद भी जलता हो जिसकी खूबसूरती से
बर्क़ = बिजली गिरना

जाम में घोलकर हुस्न कि मस्तियाँ, चांदनी मुस्कुरायी मज़ा आ गया |
चाँद के साये में ऐ मेरे साक़िया, तूने ऐसी पिलायी मज़ा आ गया ||

नशा शीशे में अगड़ाई लेने लगा, बज्मे-रिंदा में सागर खनकने लगा |
मैकदे पे बरसने लगी मस्तिया, जब घटा गिर के छायी मज़ा आ गया ||

बे-हिज़ाबाना  वो सामने आ गए, और जवानी जवानी से टकरा गयी ||
आँख उनकी लड़ी यूँ मेरी आँख से , देखकर ये लड़ाई मज़ा आ गया
बे-हिज़ाबाना = बिना नक़ाब या परदे के

आँख में थी हया(शर्म)हर मुलाकात पर , सुर्ख(लाल) आरिज़(गाल)हुए वस्ल(मिलने) की बात पर |
उसने शरमा के मेरे सवालात(सवालो) पे, ऐसे गर्दन झुकाई मज़ा आ गया ||
आरिज़ = कपोल, वस्ल = मिलने

शैख़ साहिब का ईमान बिक ही गया, देखकर हुस्न-ऐ-साक़ी पिघल ही गया |
आज से पहले ये कितने मगरूर(घमंडी)थे, लूट गयी पारसाई मज़ा आ गया ||
पारसाई = पवित्रता, छूकर किसी को सोना बना देने का वरदान ||

ऐ “फ़ना” शुक्र है आज वादे फ़ना, उस ने रख ली मेरे प्यार की आबरू |
अपने हाथों से उसने मेरी कब्र पर, चादर-ऐ-गुल ल चढ़ाई मज़ा आ गया ||
चादर-ऐ-गुल = फूलों की चादर या गुलदस्ता

Popular posts from this blog

शीघ्रपतन,जल्दी झड़ने , मर्दाना कमज़ोरी व शीघ्र स्खलन का सही इलाज

लिंग मोटा करने का तेल। Ling mota karne ka tel

शीघ्रपतन की पतंजलि दवा का नाम