चेहरे से दाग धब्बे हटाने के उपाय पतंजलि उपाय। Chahre se daag dhabbe kaise hataye
चेहरे से दाग धब्बे दूर करने के उपाय
चेहरे से दाग धब्बे कैसे दूर करे
Chehre se daag dhabbe kaise door kare
आज कल हर दूसरी लड़की चेहरे के दाग व दब्बो से परेशान है और उनको दूर करने के लिए हर तरह के उपाय कर रही है लेकिन सफलता नही मिलती। अगर आप भी उन्ही में से हो तो अब आप बिल्कुल सही जगह पर आई हो। यहां हम आपको बताएंगे चेहरे से दाग व धब्बे दूर करने के सबसे सफल उपाय जो हमारी रिसर्च टीम ने काफी मेहनत के बाद आपके लिए खोज निकाले हैं। हम आपको यहां दस ऐसे उपाय व इलाज बताएंगे जिनसे आप अपने चेहरे के दाग व दब्बो को दूर कर सकती हो और कुछ ऐसे उपाय भी बताएंगे जो आज कल इंटरनेट पर पाए जाते हैं लेकिन उनसे कुछ फायदा नही होता। इसलिए ताकि आप सही उपायों को अपनाकर अपने चेहरे से दाग व धब्बे दूर कर सके और गलत तरीक़ो से बचकर अपने समय व पैसो को बर्बाद होने से बच सके।
तो फिर चलिये पढ़ते हैं चेहरे से दाग धब्बे दूर करने के 10 उपाय।
- चेहरे के दाग व दब्बे मिटाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि अपने शरीर को तंदुरुस्त किया जाए । कमज़ोरी व बीमारियों की वजह से चेहरे का काला पड़ जाना व चेहरे पर दाग धब्बे आ जाना आम बात है। इसलिए सबसे पहले अपने बदन को तंदुरुस्त किया जाए ताकि चेहरे से दब्बे हटाने में आसानी हो।
- चेहरे से दाग मिटाने के लिये जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पानी पियें। आप सोच रही होंगी कि चेहरे से दाग धब्बे हटाने में पानी पीने से क्या फायदा । तो बात दरअसल है पानी मे साफ करने के गुण होते है। पानी हमारे शरीर को अंदर व बाहर से साफ करता है और हमारी त्वचा या स्किन को मुलायम करता है। और फिर दाग धब्बे दूर करने में आसानी होती है और पानी से त्वचा में मौजूद गंदगी खत्म हो जाती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को हल्के में ना ले और नियमित रूप से ज्यादा से ज्यादा पानी पियें।
- दाग धब्बे हटाने के लिये अपने खान पान में विटामिन सी युक्त भोजन शामिल करें जैसे निम्बू, सन्तरा वैगरह। ये तो थे तीन ऐसे उपाय जो दाग धब्बे को फौरन दूर नही करेंगे बल्कि दाग धब्बे दूर करने की प्रकिर्या में मदद करेंगे। इसलिए इन उपायों को ना छोड़े। ये उपाय लम्बे समय तक करने होते हैं और सभी समस्याओं को खत्म करने के लिये बुनियाद का काम करते है। अगर आप मे पानी की कमी है तो कितनी भी क्रीम लगा लो कोई फायदा नही होगा या सिर्फ चंद दिनों का फायदा होगा।
- धूल व धूप से हमेशा परहेज़ करे। sun screen क्रीम सिर्फ एक धोका है। sun screen क्रीम सूरज की किरणों से चेहरे का बचाव नही कर पाती। sun स्क्रीन बनाने वाली कंपनियां सिर्फ लोगो को झूठा दावा करके ठग लेती हैं। चेहरे को धूल व धूप से बचाने के लिए चेहरे को ढक कर रखे।
- चेहरे से दाग धब्बे हटाने का दावा करने वाली बहुत सी क्रीम बाजार में बिक रही है लेकिन वो सब फायदेमंद साबित नही होती। हमने सभी क्रीम पर रिसर्च की है। उनमें सबसे बेहतर स्किन लाइट साबित हुई है। यह क्रीम कैडिला हेल्थ केअर द्वारा बनाई जाती है जिसकी कीमत 105 रुपये होती है। कैडिला हेल्थ केअर की एक और क्रीम स्किन शाइन भी आती है जिसकी कीमत 27 रुपये होती हैं। ये कीमत whole sale की है वरना ये दोनों क्रीम बाजार में 150 रुपये की मिलती है। इनके अलावा कुछ लोकल ब्रांड क्रीम भी आती है उनकी कीमत 25 रुपये होती है जो बाजार में 100 से 150 रुपये में बेची जाती है। इसलिए सिर्फ कैडिला की स्किन लाइट( 105 रुपये) या स्किन शाइन( 27 रुपये) को ही खरीदे। इस क्रीम में मौजूद हैड्रोक़ुनीं नामक केमिकल दाग धब्बों के खत्म कर देता है। इस क्रीम को को लंबे समय तक इस्तिमाल ना करे। सिर्फ एक महीना लगा कर छोड़ दे।
- दूसरी क्रीम नोमर्क्स है जिससे दाग धब्बे दूर किए जा सकते हैं। हमने इस पर रिसर्च की है जो काफी सफल साबित हुई।
- फेस वॉश सिर्फ निम्बू व संतरा वाले इस्तिमाल करे। या फिर खुद ही निम्बू को चेहरे पर लगाये। निम्बू में विटामिन सी होता है जो दाग धब्बे हटाने में बहुत उपयोगी है।विटामिन सी युक्त भोजन करे व विटामिन सी की गोलियां भी खाए जो बाजार में limcee य celin के नाम से मिलती है।
- अब बात कर लेते हैं दाग धब्बे हटाने के कुछ घरेलू उपायों की जो हमने काफी रिसर्च के बाद आपके लिए लिखे है।सबसे पहले एक निम्बू ले और उसको एक चम्मच अलो वेरा में मिला दे। और फिर उसमें थोड़ी सी शुद्ध हल्दी भी मिला ले औऱ फिर इसका लेप अपने दाग धब्बों पर लगाये धीरे धीरे फायदा दिखने लगेगा।
- संतरे व निम्बू का रस मिलाकर और फिर उसमें शहद मिलाकर लगाने से भी फायदा होता है।
- हल्दी युक्त क्रीम से भी फायदा होता है।
- रोज़ाना दिन में कम से कम पांच बार किसी भी निम्बू युक्त साबुन से अपना चेहरा धोएं ।
अब हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे उपाय जो लोग इंटरनेट पर पढ़कर अपना तो लेते हैं लेकिन समय व पैसा बर्बाद करने के अलावा कुछ हासिल नही होता। इसलिए हम इन उपायों को लिख रहे हैं ताकि आप उनसे सावधान रहे और दाग धब्बे हटाने के चक्कर मे आप अपना समय व पैसे बर्बाद ना करे।
- बहुत से लोग दाग धब्बे हटाने के लिए लिए चहरे पर दूध लगाते है। दूध लगाने से चेहरे के दाग खत्म नही होते बल्कि चेहरा और घी जैसा चिकना हो जाता है और चिपकन हो जाती है क्योंकि दूध में घी होता है।
- कुछ लोग आलू मलने लगते हैं लेकिन आलू से कोई फायदा नही होता।
- कुछ लोग सिर्फ शहद लगा लेते हैं लेकिन इससे भी कुछ फर्क नही पड़ता।
- ककड़ी व खीरे से जरा भी फायदा नही मिलेगा चाहे एक साल तक लगा लो।
- कुछ गाजर व मूली भी मलते है लेकिन थक हार कर मलना बन्द कर देते हैं क्योंकि इससे कोई फायदा नही होता।
तो ये थे 10 ऐसे उपाय जिनसे आपको यकीनन फायदा मिलेगा और पांच ऐसे बेकार उपाय जिनसे आप बचकर रहे क्योंकि इनसे कोई फायदा नही मिलता।